![रजत कपूर की पहली फिल्म का प्रदर्शन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ed37e62fc5ffbed357d7732a5369da25.jpg)
रजत कपूर की पहली फिल्म का प्रदर्शन
अच्छी फिल्मों का जादू हमेशा बरकरार रहता है। कुछ फिल्में बनती हैं और दर्शकों तक पहुंच नहीं पातीं। ऐसी अच्छी फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है, दृश्यम फिल्म्स के बैनर तले द मास्टर्स ने।