![पाउलो कोएल्हो भी हुए शाहरूख के मुरीद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b02da9df21996b8219f23188db48d089.jpg)
पाउलो कोएल्हो भी हुए शाहरूख के मुरीद
द अल्केमिस्ट के लिए पहचाने जाने वाले ब्राजील के उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो ने साल 2010 में आई बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म माई नेम इज खान की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘इस साल जो फिल्में मैंने देखी हैं उनमें यह सर्वश्रेष्ठ है।’