![राजनाथ की दो टूक टिप्पणी, हुर्रियत में न तो इंसानियत, न ही कश्मीरियत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/384935f747c95daba08fb141a3c5af2a.jpg)
राजनाथ की दो टूक टिप्पणी, हुर्रियत में न तो इंसानियत, न ही कश्मीरियत
कश्मीर के अलगाववादी गुट हुर्रियत कांफ्रेंस के असहयोग पर करारा हमला करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हुर्रियत के नेेताओं में कश्मीरी आवाम के लिए न तो इंसानियत है और न ही कश्मीरियत। हुर्रियत ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत से साफ इनकार किया है।