जेएनयू में वामपंथ को न मानने वालों के बीच एक ज़ुमला खासा मशहूर है कि देश भर के लेफ्टिस्टों को एक पिंजरे में बंद करने के लिए इंदिरा गाँधी ने जेएनयू बनाया। जेएनयू ही वो जगह है जहाँ (1969 से 2016 तक एक उदाहरण को छोड़कर जब 2001 में एबीवीपी के संदीप महापात्र कुछ वोटों से जीत गए थे) चुनाव दर चुनाव वामपंथ अपना किला सलामत रख सका है।
भारत की ओर से पुजारा ने 133, रहाणे ने 132 और जडेजा ने 70 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रंगना हेराथ ने चटकाए।हेराथ ने 154 रन देकर 4 विकेट झटके।