![अमित शाह का लंच, आदिवासी परिवार में पहुंचा एलपीजी सिलेंडर, रातोरात बना नया शौचालय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/47e5ed00e4c2405f4b15435c1d4d600c.jpg)
अमित शाह का लंच, आदिवासी परिवार में पहुंचा एलपीजी सिलेंडर, रातोरात बना नया शौचालय
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन दिनों अपने दौरे और लंच को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन उनके ऐसे कार्यक्रमों से विपक्षी दल उनकी तारीफ नहीं बल्कि किरकरी कर रहे हैं।