![केरल में पादरी बोले, जींस की शौकीन लड़कियों को पानी में डुबो कर मार देना चाहिए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8b3ffcd608b937a06c07c7c2507e70ed.jpg)
केरल में पादरी बोले, जींस की शौकीन लड़कियों को पानी में डुबो कर मार देना चाहिए
केरल में एक पादरी का महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया है। पादरी ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए कहा है कि जींस, टी-शर्ट, शर्ट या फिर मर्दों के कपड़े पहनने वाली लड़कियों को समुद्र में डूबा देना चाहिए।