![कालेधन के विरुद्ध राजग सरकार का अभियान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ef18ec6b2a0dacc53ae07b0d08c7db6f.jpg)
कालेधन के विरुद्ध राजग सरकार का अभियान
कोई भी समाज ऐसे तंत्र को अनिश्चितकाल तक बनाए नहीं रख सकता जहां कमाई करने वाले व्यक्ति कर चोरी को जीवन का एक तरीका समझें। दुर्भाग्य से विगत में हमारे यहां टैक्स की दर काफी अधिक होने के चलते कर चोरी को प्रोत्साहन मिला। देश जब अपने नागरिकों पर तर्कसंगत दर से टैक्स लगाते हैं तो वे उन्हें ईमानदारी से उनकी आय का खुलासा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।