![ब्रिटेन संसद में पहली बार दिखेंगी भारतीय मूल की सिख महिला सांसद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/96c506db87ae6ca53a693ff5da3e9065.jpg)
ब्रिटेन संसद में पहली बार दिखेंगी भारतीय मूल की सिख महिला सांसद
ब्रिटेन आम चुनाव में एक ओर जहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर इस चुनाव में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है। इस चुनाव में लेबर पार्टी के दो सिख उम्मीदवारों को जीत मिली है, जिसमें प्रीत कौर गिल ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद और तनमनजीत सिंह धेसी पार्टी के पहले पगड़ीधारी सांसद बन गए हैं।