![सोशल मीडिया में अर्नब की खिंचाई, पीएम माेदी के इंटरव्यू से अहम मसलेे रहे गायब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/90afc3c517958a99d91544024c93a71e.jpg)
सोशल मीडिया में अर्नब की खिंचाई, पीएम माेदी के इंटरव्यू से अहम मसलेे रहे गायब
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार भारतीय मीडिया को इंटरव्यू दिया। जिस पर सोशल मीडिया में चर्चा जारी है। अधिकांश लोगों की राय है कि ज्वलंत मसलों पर टाइम्स नाउ के अर्नब गोस्वामी ने पीएम मोदी को अटैैक नहीं किया। लिहाजा यह इंटरव्यू भी एक खानापूर्ति ही साबित होकर रह गया।