![नयी शिक्षा नीति में मिलेगा योग को बढ़ावा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8183016d09549b4f008c121016d271ab.jpg)
नयी शिक्षा नीति में मिलेगा योग को बढ़ावा
सरकार द्वारा बनाई जा रही नयी शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में योग को बढ़ावा दिया जाएगा। यह बात प्रथम योग ओलंपियाड का उदघाटन करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव सुभाष चंद्र खुंटिया ने कही।