![नोटबंदी : बैंकों के उधारी करोबार में 60 साल की सबसे बड़ी गिरावट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/377b5383a083a2e27fe7ded3e12083e0.jpg)
नोटबंदी : बैंकों के उधारी करोबार में 60 साल की सबसे बड़ी गिरावट
नोटबंदी के बाद बैंकों की ब्याज दरों में कटौती के बावजूद उधारी कारोबार में ऐतिहासिक गिरावट आई है। 23 दिसंबर को बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ ऐतिहासिक निचले स्तर पर गिरकर 5.1 फीसदी पर आ गई है। एसबीआई के चीफ इकॉनमिस्ट सौम्य कांति घोष के मुताबिक क्रेडिट ग्रोथ का यह 60 साल का निचला स्तर है।