![नोटबंदी : सोनिया को झटका, वामपंथी-नीतीश-शरद पवार ने कहा हम नहीं हैंं साथ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d42d378f9f1282911f4c677d2781b283.jpg)
नोटबंदी : सोनिया को झटका, वामपंथी-नीतीश-शरद पवार ने कहा हम नहीं हैंं साथ
नोटबंदी पर विपक्षी दलों की एकता को कायम रखने की कांग्रेस की कोशिशों को झटका लगा है। विपक्षी दलों की 27 दिसंबर को बैठक के बाद अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भेजे गए निमंत्रण पर वामदलों व नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड ने असमर्थता जताई। शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी इसमें भाग लेने से इनकार किया है।