![नोटबंदी पर अखिलेश का तंज, देशभक्ति के 'कदम' से देश को ही हुआ नुकसान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fa26d9a6ae0a89e24c1f7ef5fdcc9331.jpg)
नोटबंदी पर अखिलेश का तंज, देशभक्ति के 'कदम' से देश को ही हुआ नुकसान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्र के नोटबंदी के कदम पर तंज करते हुए सोमवार को कहा कि देशभक्ति से जोड़ी जा रही इस कार्रवाई से देश का ही नुकसान हुआ है और इसकी हिमायत कर रहे लोगों को जनता चुनाव में सबक सिखाएगी।