![भाजपा का राज : दबंगोंं का अवैध कब्जा, दलितों ने शिवराज से मांगी इच्छा मृत्यु](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1eafdef79e6da0673a78350b18b1b585.jpg)
भाजपा का राज : दबंगोंं का अवैध कब्जा, दलितों ने शिवराज से मांगी इच्छा मृत्यु
मध्य प्रदेश में 50 दलित परिवारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इच्छा मृत्यु के लिए अनुमति मांगी है। उनका आरोप है कि 15 साल पहले सरकार द्वारा उन्हें आबंटित की गई जमीन पर बाहुबली लोगों ने कब्जा कर रखा है, जिससे उनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं बचा है।