![दिवाली पर प्रकाशमय हुआ पूरा देश, लोगों में जश्न का माहौल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9292c79c6bc895b376035b1064f75457.jpg)
दिवाली पर प्रकाशमय हुआ पूरा देश, लोगों में जश्न का माहौल
देश भर में आज प्रकाश का पर्व पूरे हर्षोल्लास और परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। शाम होते ही मकान और इमारतें रौशनी में नहा उठीं और आसमान में आतिशबाजियां गूंजने लगीं। लोगों ने मिठाइयों और दूसरे उपहारों के साथ एक दूसरे को शुभकमानाएं दीं।