![संविधान संशोधन हमारा आंतरिक मामला : नेपाली विदेश मंत्री](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b8dd2e38b0c3ad6dbbc925cd5e74abae.jpg)
संविधान संशोधन हमारा आंतरिक मामला : नेपाली विदेश मंत्री
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की भारत यात्रा से पहले आज नेपाल ने साफ कर दिया है कि संविधान संशोधन का मुद्दा नेपाल का आंतरिक मामला है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों को पूर्व में उपजे नाकेबंदी जैसे मसलों पर आत्मचिंतन करना चाहिए।