एसटीएफ ने रविवार को लखनऊ में बयान जारी कर कहा कि उसने शनिवार को कानपुर नगर से इस गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड बनाने का सामान भी बरामद किया गया हैं।
आरबीआई ने एक संसदीय समिति को जानकारी दी है कि उसे यह नहीं पता है कि 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के बाद कितनी बेहिसाबी नकदी को वैध धन में बदला गया है।
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा आयोजित किसान मुक्ति यात्रा के चौथे दिन शनिवार की पहली जनसभा लोनखेड़ा, शहादा में सम्पन्न हुई। इस दौरान एनडीए के सांसद और किसान नेता राजू शेट्टी ने कहा कि उन्होंने मोदी जी को किसान समर्थक जानकर ही उनके साथ गठबंधन किया था लेकिन मोदी जी तो झूठे निकले।
सुप्रीम कोर्ट ने आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के रिजल्ट पर लगी रोक को हटा दिया है। साथ ही, मद्रास हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे् लगा दिया है। सीबीएसई से मिली हरी झंडी के बाद अब सीबीएसई जल्द ही नीट के परिणाम घोषित कर देगा, जिसे cbseresults.nic.in पर देखा जा सकेगा।
चुनाव आयोग के ईवीएम चैलेंज में सीपीएम और एनसीपी की टीम हिस्सा लेने पहुंचीं, लेकिन उन्होंने हैकिंग की कोशिश करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ प्रॉसेजर समझने आए थे। चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी ने भी पुष्टि की है कि दोनों पार्टियों की टीम ने चैलेंज लेने से मना कर दिया।