![ब्रिटेन चुनाव: पीएम थेरेसा को लगा झटका, खोया बहुमत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4b2d1cf69664520d1d5c189eb8d01ac6.jpg)
ब्रिटेन चुनाव: पीएम थेरेसा को लगा झटका, खोया बहुमत
ब्रिटेन में 8 जून को हुए आम चुनावों के बाद मतों की गिनती जारी है। इस बीच चुनावों के नतीजे और रुझान भी सामने आने लगे हैं। आम चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री थेरेसा मे के लिए निराशाजनक हो सकते हैं। लेबर पार्टी के खाते में 261 सीटें आ चुकी हैं। इसी के साथ पार्टी ने 2015 का आंकड़ा भी पार कर लिया है।