![पहले इस्तीफा दीजिए, फिर सरकार के खिलाफ बोलिए : गोवा मुख्यमंत्री](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5390f2576a8d7d3ef387e1fa8561cfbb.jpg)
पहले इस्तीफा दीजिए, फिर सरकार के खिलाफ बोलिए : गोवा मुख्यमंत्री
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने आज एमजीपी नेता और राज्य के परिवहन मंत्री सुदीन धवलीकर के हालिया बयान को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि नाखुश लोग अलग होने के लिए स्वतंत्र हैं। उनके इस बयान से भाजपा-एमजीपी गठबंधन के बीच का गतिरोध और बढ़ता दिख रहा है।