तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत से करारी शिकस्त मिलने से पहले श्रीलंका जिम्बाब्वे जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम से एकदिवसीय श्रृंखला 3-2 से हार गयी थी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी को नियु्क्त करने का फैसला किया है। इस कंपनी को तीन साल की अवधि के लिए हॉयर किया गया है।
इस सीरीज के जीतने के साथ ही ये टीम विदेशी धरती पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ करने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है। इसके अलावा श्रीलंका में नौ टेस्ट मैच जीतने वाली भारत पहली विदेशी टीम है।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4, शमी और अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने भी 1 विकेट झटका। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया के पास अभी भी 352 रन की बढ़त है।
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 अगस्त, तीसरा 27 अगस्त, चौथा 31 अगस्त और पांचवां वनडे 3 सितंबर को खेला जाएगा।
अक्षर पटेल ने कुल 30 वनडे मैचों में 30.20 की गेंदबाज़ी औसत से 35 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी-20 में अक्षर ने भारत के लिए कुल 7 टी-20 मैच खेले है जिनमें उन्होंने 7 विकेट झटके हैं।
कोलंबो टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 53 रन से हरा दिया। इस जीत में सबसे अहम योगदान रविंद्र जडेजा का रहा जिन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑ द मैच का अवार्ड भी मिला।
सीबीडीटी ने अपने बयान में कहा है कि इससे साफ पता चलता है कि नोटबंदी की वजह से बड़े पैमाने पर नए टैक्सपेयर्स टैक्स नेट में आए हैं। इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।