![13,860 करोड़ का कालाधन : गुजराती व्यापारी ने कहा, राजनेताओं का करेंगे पर्दाफाश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7d6104695f04df1c2135fc5881ebe23c.jpg)
13,860 करोड़ का कालाधन : गुजराती व्यापारी ने कहा, राजनेताओं का करेंगे पर्दाफाश
13,860 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी का खुलासा करने के बाद गिरफ्तार हुए गुजराती व्यापारी महेश शाह को आयकर विभाग ने छोड़ दिया है। विभाग ने शनिवार को गिरफ्तार करने के बाद घंटों पूछताछ की और शाह के बयान रिकॉर्ड किए। इसके बाद शाह को छोड़ दिया गया है और सोमवार को फिर आने के लिए कहा है।