![जानिए, कौन है अभिनेत्री दिवंगत नूतन का घर लूटने वाले](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9da09471fe16a9e727edc604d19188a9.jpg)
जानिए, कौन है अभिनेत्री दिवंगत नूतन का घर लूटने वाले
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दिवंगत नूतन बहल के ठाणे की मुंब्रा पहाड़ी स्थित बंगले में लूटपाट करने वाले एक नाबालिग सहित 6 लुटेरों को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन लुटेरों ने गत गुरुवार को बंगले में घुसकर लूटपाट की थी।