![हिन्दुत्व की विचारधारा किसी के विरोध में नहीं : भागवत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/726891486ae6c2cb8496366c872a8163.jpg)
हिन्दुत्व की विचारधारा किसी के विरोध में नहीं : भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि विश्व में संघ की छवि को लेकर सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आरएसएस या हिंदुत्व की विचारधारा किसी का विरोध नहीं करते और ना ही किसी के विपरीत काम करते हैं।