![मांग बढ़ाने वाला होना चाहिये बजट, पांच लाख तक की आय हो करमुक्त](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/eee38783edf270cb30319620c4397bcb.jpg)
मांग बढ़ाने वाला होना चाहिये बजट, पांच लाख तक की आय हो करमुक्त
आर्थिक विशेषज्ञों का सुझाव है कि नोटबंदी के झटके से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये आगामी बजट में कुछ कदम लीक से हटकर उठाए जाने चाहिए। बाजार में मांग बढ़ाने के उपाय करने के साथ-साथ व्यक्तिगत आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये की जानी चाहिये।