![आईपीएलः आखिरी लीग मैच जीतकर चेन्नई शीर्ष पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5b3dabde365bbce526f89cb4a5cac4db.jpg)
आईपीएलः आखिरी लीग मैच जीतकर चेन्नई शीर्ष पर
किंग्स इलेवन पंजाब से अपना आखिरी लीग मैच जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स शीर्ष पर बनी रही। पंजाब के सात विकेट पर 130 रन के जवाब में चेन्नई ने सुरेश रैना और डु प्लेसिस की ठोस साझेदारी की बदौलत 19 गेंद रहते तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य पा लिया।