मां-बाप के द्वारा 'बच्चे का भविष्य' संवारने के उद्देश्य से उन्हें स्कूल भेजा जाना, फिर उस बच्चे का कभी न लौटकर आना या कुछ ऐसे घाव साथ लेकर आना जिससे उबरने में शायद जिंदगी बीत जाए। ऐसे मां-बाप पर क्या गुजरेगी?
देश में लगातार बेपटरी हो रही ट्रेनों और बढ़ते हादसों को लेकर एक बार फिर पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव भड़क उठे हैं। गुरुवार को एक ही दिन में तीन ट्रेनें बेपटरी हो गईं। हालांकि इसमें कोई बड़ी जन हानि नहीं हुई है।