चेन्नई में छापेमारी:70 करोड़ के नए नोट सहित 90 करोड़ बरामद,100 किलो गोल्ड भी
नोटबंदी के बाद समूचे देश में नोटों पर छापेमारी जारी है। आयकर विभाग की विभिन्न टीमों ने गुरुवार को चेन्नई में 8 स्थानों पर छापेमारी की। जिसमें 90 करोड़ रुपए की नकदी मिली है, इनमें से 70 करोड़ के नए नोट श्ाामिल हैं। इसके अलावा 100 किलो सोना भी बरामद किया गया है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई के ज्वेलर्स के घर पर यह छापेमारी हुई है।