![मुंबई: कड़ी सुरक्षा में हाजी अली दरगाह में दाखिल हुईं तृप्ति देसाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7086afc332b37ec2c81da5d6735fe981.jpg)
मुंबई: कड़ी सुरक्षा में हाजी अली दरगाह में दाखिल हुईं तृप्ति देसाई
महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई के हाजी अली दरगाह में प्रवेश कर वहां की जियारत की। कुछ लोगों के विरोध के बीच पुलिस की मौजुदगी में दरगाह में दुआ मांगने के बाद तृप्ति ने कहा कि उनका संघर्ष लैंगिक समानता को लेकर है।