![भारतीय महिला टीम आईसीसी टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/223e262f5e4be4fc52c50184455c24a8.jpg)
भारतीय महिला टीम आईसीसी टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर है जबकि नई बहुप्रारूप रैंकिंग प्रणाली आईसीसी ने लागू कर दी है। नई प्रणाली के तहत टी20, वनडे और टेस्ट मैचों के नतीजे मिलाकर एक रैंकिंग तय की जाएगी।