![राहुल का हमला:मोदी जी की बुलेट ट्रेन में उनके सूट-बूट वाले दोस्त ही करेंगे सफर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9f2a88cbceda8e27f045a90123bf028d.jpg)
राहुल का हमला:मोदी जी की बुलेट ट्रेन में उनके सूट-बूट वाले दोस्त ही करेंगे सफर
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर दोबारा जमकर हमला किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी जी का वादा बुलेट ट्रेन चलाने का है। इसका किराया 10 से 15 हजार रुपए से कम नहीं होगा। सिर्फ मोदी जी और उनके सूटबूट वाले दोस्त ही उसमें सफर कर सकेंगे।