![तिहारा शतक जड़ने वाले नायर ने कहा, इस अहसास से बाहर आने में कुछ समय लगेगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/59354c1be81eb0c336d98cc8e36c803c.jpg)
तिहारा शतक जड़ने वाले नायर ने कहा, इस अहसास से बाहर आने में कुछ समय लगेगा
करूण नायर की जिंदगी कुछ ही घंटों में बदल गई और टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले इस सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज ने स्वीकार किया किया इस भावना से बाहर आने में कुछ समय लगेगा।