![बड़े खुलासेे से पहले कपिल मिश्रा की मंत्री पद से छुट्टी, कैलाश गहलोत और राजेंद्र गौतम बनेंगे मंंत्री](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cfed5fb59c30a2a4fa44cf34da6a4258.jpg)
बड़े खुलासेे से पहले कपिल मिश्रा की मंत्री पद से छुट्टी, कैलाश गहलोत और राजेंद्र गौतम बनेंगे मंंत्री
एमसीडी चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से जल और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा की छुट्टी हो गई है। कुमार विश्वास के करीबी माने जाने वाले कपिल मिश्रा की जगह नजफ़गढ़ के विधायक कैलाश गहलोत को मंत्री बनाया जाएगा, जबकि सीमापुरी से विधायक राजेन्द्र पाल गौतम भी मंत्री बनेंगे।