![केरल नहीं तो तमिलनाडु में बनेगा अडाणी का बंदरगाह: गडकरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dc26cb332971d190bcbc4e00a9d2d2f8.jpg)
केरल नहीं तो तमिलनाडु में बनेगा अडाणी का बंदरगाह: गडकरी
केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि केरल के विझिन्जम में 7,000 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह परियोजना अडाणी समूह को आवंटित करने को लेकर राजनीतिक विवाद नहीं सुलझ पाता है, तो यह परियोजना तमिलनाडु को दे दी जाएगी।