![कनाडा खिताब के बाद प्रणीत, मनु-सुमित की नजरें एक और खिताब पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/42709a7dcbfaaa5b878a555a1d4984e8.jpg)
कनाडा खिताब के बाद प्रणीत, मनु-सुमित की नजरें एक और खिताब पर
कनाडा में अपना पहला ग्रां प्री खिताब जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरे भारत के बी. साई प्रणीत की नजरें अब मंगलवार से शुरू हो रहे 120000 डालर इनामी अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट पर टिकी हैं।