सौरव गांगुली की अगुवाई, गुलाबी गेंद से दिन और रात का पहला मैच
मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा पश्चिम बंगाल के स्थानीय क्लबों मोहन बागान और भवानीपुर क्लब के बीच शनिवार से शुरू होने वाले बंगाल सुपर लीग फाइनल में गुलाबी गेंद से होने वाले दिन-रात्रि के मैच में भाग लेंगे।