यूपी चुनाव के चलते नींद के कर्ज से दब गए हैं नेता
इधर पूरी दुनिया नींद दिवस मना रही थी, इतना लंबा चले उत्तर प्रदेश के चुनाव में हमारे नेताओं की नींद हराम हो रही थी। उन पर नींद का भारी कर्ज चढ़ गया है। चुनाव के नतीजे चाहे जो भी हों, उन्हें नींद का यह कर्ज उतारना ही होगा। नींद में खलल की वजह से उनकी सेहत पर खासा बुरा प्रभाव पड़ा है। चुनाव के प्रचार के दौरान वे लगातार अपने स्लीप डॉक्टर के संपर्क में रहे। डॉक्टरों ने उन्हें बीच बीच में पावर नैप (झपकी) लेते रहने की सलाह दी। चुनाव का तनाव भी नेताओं पर भारी रहा है।