![डडलानी के खिलाफ एफआईआर, जैन समुदाय की 108 महिलाएं करेंगी उपवास](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d5a31558053585a97c427d7137ad86cf.jpg)
डडलानी के खिलाफ एफआईआर, जैन समुदाय की 108 महिलाएं करेंगी उपवास
जैन मुनि तरूण सागर पर व्यंग्यात्मक ट्वीट कर कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर संगीतकार विशाल डडलानी के खिलाफ हरियाणा पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अंबाला कैंट पुलिस ने डडलानी और और तहसीन पूनावाला नाम के एक कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।