![स्वाभिमान रैली में निशाने पर रही मोदी की 'शोबाजी'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3baff0f73a72e235c47ceb51817b98f9.jpg)
स्वाभिमान रैली में निशाने पर रही मोदी की 'शोबाजी'
पटना के गांधी मैदान में आज जदयू-राजद और कांग्रेस के महागठबंधन की एक बड़ी रैली हुई। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ-साथ नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और शिवपाल यादव ने मोदी सरकार की शोबाजी और बयानबाजी पर जमकर प्रहार किए।