![पाकिस्तान में तालिबान की हर हरकत पर हमारी नजरः अमेरिका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ba9f1e555d8c344148a1b7d05402b985.jpg)
पाकिस्तान में तालिबान की हर हरकत पर हमारी नजरः अमेरिका
ओबामा प्रशासन ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान के भीतर तालिबान की हरकतों और अभियानों पर नजर रखे हुए है। तालिबान के एक धड़े द्वारा ईस्टर के अवसर पर लाहौर में की गई बमबारी के कुछ दिन बाद ओबामा प्रशासन ने यह बात कही है। इस हमले में 74 लोग मारे गए थे।