![जाति-मजहब के आधार पर काम करने वाले धर्मनिरपेक्ष कैसे : योगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ee1a432e49b3aaab69b9dfc79b7d827d.jpg)
जाति-मजहब के आधार पर काम करने वाले धर्मनिरपेक्ष कैसे : योगी
अपने तेज तर्रार बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा के फायरब्रांड नेता और गोरखपुर से लगातार पांच बार के सांसद योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि वे वही मुद्दे उठाते है जो जनता से सीधे जुड़े होते हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।