![भारतीय महिलाओं में बढ़ रहा है अकेले यात्रा करने का चलन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/555f6fc739720a4d1e45c9de0a60ffac.jpg)
भारतीय महिलाओं में बढ़ रहा है अकेले यात्रा करने का चलन
महिलाएं अब अपने घर की चार दिवारी से निकलकर अकेले घूमने का साहस करने लगी हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले कुछ सालों में इस चलन में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह बदलाव जानकारियों और बुकिंग की सुविधाओं के आसान हो जाने के कारण भी मुमकिन हो पाया है।