![रोसेफ पर महाभियोग मतदान के बाद ब्राजील में राजनीतिक संकट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ed300c1ec5dcd3f9da3175bd5aca3f00.jpg)
रोसेफ पर महाभियोग मतदान के बाद ब्राजील में राजनीतिक संकट
सांसदों द्वारा राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई शुरू करने को मंजूरी दिए जाने के साथ ही ब्राजील सोमवार को गहरे राजनीतिक संकट में फंस गया और यह दावा किया जाने लगा कि लातिन अमेरिका के इस सबसे बड़े देश में लोकतंत्र खतरे में है।