टाटा समूह की चार कंपनियां करेंगी मिस्त्री को हटाने के लिए मतदान
टाटा संस और समूह के चेयरमैन पद से हटाये गये सारइस मिस्त्री के बीच जारी बोर्ड रूम वार में अगला सप्ताह काफी अहम हो सकता है। सप्ताह के दौरान टाटा समूह की चार सूचीबद्ध कंपनियों में साइरस मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने के प्रस्ताव पर फैसला किया जायेगा।