बांग्लादेश के हालात पर बान की मून चिंतित
संयुक्त राष्ट के महासचिव बान की-मून ने आज बांग्लादेश से कहा है कि वह मौजूदा हिंसक संघर्ष को कम करने का व्यवहारिक रास्ता निकाले। बांग्लादेश में पिछले सात सप्ताह से जारी इस हिंसा में 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।