![केजरीवाल सरकार के विज्ञापन में संविधान की अधूरी प्रस्तावना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5781187901e53feaf8feadd96cee3249.jpg)
केजरीवाल सरकार के विज्ञापन में संविधान की अधूरी प्रस्तावना
दिल्ली सरकार ने संविधान दिवस पर छपवाए विज्ञापनों में संविधान की प्रस्तावना से 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द छूट जाने पर माफी मांगी है। इस मामले पर कठोर रूख अपनाते हुए सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।