एटीएम से अब एक साथ निकाल पायेंगे 10,000 रुपये
नकदी स्थिति में सुधार के साथ भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से दैनिक निकासी सीमा को आज दोगुने से भी अधिक कर 10,000 रुपये कर दिया। केंद्रीय बैंक ने 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को बरकरार रखा है हालांकि बैंकरों का मानना है कि धीरे-धीरे इसमें भी ढील दी जाएगी।