विश्व कपः छक्के के साथ जीत का छक्का
अपने पूल के अंतिम मैच में जिंबाब्वे को छह विकेट से शिकस्त देते हुए भारत ने न सिर्फ अपना सर्वोच्च मुकाम बरकरार रखा बल्कि विश्व कप में लगातार दसवीं जीत का भी विजय अभियान जारी रखा हुआ है। जीत का छक्का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से ही निकला।