![इंटरनेशनल मैग्जीन के कवर पर छाईं पिगी चॉप्स](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/25f8b404be965ca9e6c70f226dc8f13c.jpg)
इंटरनेशनल मैग्जीन के कवर पर छाईं पिगी चॉप्स
क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा सही मायनों में सीमाओं से परे हो गई हैं। बेवॉच प्रदर्शन के लिए तैयार है। मेट गाला रेड कार्पेट में भी उनकी अदा की कम चर्चा नहीं थी। अब वह एक मैग्जीन के कवर पर छा जाने के लिए तैयार हैं।