![आईपीएल डायरी : बेस्ट बॉलिंग के सामने बेस्ट बैटिंग हुई नतमस्तक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/525c2d484e191aa8a7aa413884422b1f.jpg)
आईपीएल डायरी : बेस्ट बॉलिंग के सामने बेस्ट बैटिंग हुई नतमस्तक
आईपीएल के फायनल में टूर्नामेंट की बेस्ट बॉलिंग ने बेस्ट बैटिंग को हरा दिया। विराट कोहली एंड कंपनी के पास क्रिस गेल की पारी के बाद मौका था कि वह पहली बार चैंपियन बन जाती, लेकिन विराट और एबी डिविलीयर्स की जल्दबाजी ने वार्नर के गले में जीत की माला डाल ही दी।