![कई स्मार्ट फोन को मात दे रहा है 251 रुपये का फ्रीडम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4019e33ade01105be42bc6c19eef3142.jpg)
कई स्मार्ट फोन को मात दे रहा है 251 रुपये का फ्रीडम
भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार में प्रवेश करने वाली नई कंपनी रिंगिंग बेल्स ने मात्र 251 रुपये का फोन पेश किया है जो दुनिया में सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इतनी कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स ने दुनियाभर के स्मार्टफोन निर्माताओं को चौंका दिया है।